देश और दुनिया के कई हिस्सों में आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं, कई जगह कल यानी सोमवार को ईद मनाई जाएगी. ईद को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. लेकिन इस बार ये खुशी थोड़ी फीकी पड़ गई है. क्योंकि इस बार सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई ना! इसे लेकर सलमान के फैंस काफी नाराज़ग हैं. लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी नाराज़गी भी जता रहे हैं.


आपको बता दें कि इस साल ईद पर सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है. सलमान खान की इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' भी रिलीज होने वाली थी. जिसे लेकर पहले ही विवाद सामने आ चुके थे. फिलहाल दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हो पाई. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं और अपनी नाराज़गी जता रहे हैं.


यहा देखिए ट्विटर पर क्या कह रहे हैं लोग-


एक फैन ने ट्विटर पर पिछले साल रिलीज हुई 'भारत' स्क्रीनिंग के दौरान लोगों के नाचने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप भी सलमान खान के लिए थिएटर में इस तरह के क्रेजीनेस के गवाह बना सकते हैं. पिछले साल मैं ईद पर गया था. क्या इस ईद पर भी राधे के साथ ऐसा होगा. '





वहीं, अफरीद एश नाम के यूजर ने लिखा, 'भाईजान आपने कहा था कि ईद मेरी होगी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से आप नहीं आ पाए, लेकिन ईद पर कुछ छोटा सा तोहफा हमको चाहिए.'


दीप्ज नाम की एक यूजर ने लिखा, 'यह टीजर मुझे बहुत खुशी देता है. इस ईद मैं सलमान खान की फिल्म को बहुत मिस कर रही हूं. अगर कोरोना नहीं होता, तो हम ईद के दिन राधे देख रहे हैं. यह ईद उनकी फिल्म के बिना अधूरी है.'


यहां देखिए अन्य ट्वीट-






बिपाशा बासु के नो मेक अप लुक पर पति करण सिंह ग्रोवर ने किया ऐसा कमेंट, वायरल हो रहा है रिएक्शन