एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. दोनों ने साथ-साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमें टाइगर जिंदा है, युवराज, पार्टनर आदि शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान वैसे तो कभी सार्वजनिक तौर पर कैटरीना के लिए अपनी फीलिंस को ज़ाहिर नहीं करते लेकिन एक बार सबको चौंकाते हुए उन्होंने ऐसा कुछ कहा था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने एक बार कहा था कि उन्हें कैटरीना को छोटी स्कर्ट में देखना पसंद नहीं है और उन्हें गुस्सा आ जाता है. सलमान के इस स्टेटमेंट ने सबको चौंका दिया था. आपको बता दें कि सलमान खान का भले ही कैटरीना कैफ के साथ ब्रेकअप हो गया हो लेकिन दोनों आज भी बेहद अच्छे दोस्त हैं.
हाल ही में सलमान का एक और इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो किसी भी एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन किस करने में असहज होते हैं. सलमान ने यहां तक कह दिया था कि उन्हें तो ऑनस्क्रीन कैटरीना कैफ को भी किस करने में शरम आती है. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नज़र आने वाले हैं.