बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स उनकी आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें, ये फिल्म इसी हफ्ते 13 मई को ईद के अवसर पर फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा और सलमान खान ने एक बड़ी घोषणा की है. सलमान खान ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात की है.
सलमान खान ने फिल्म राधे को लेकर बताया कि, ‘जब पूरे देश में कोरोना महामारी समाप्त होगी और लोगों के लिए सिनेमा हॉल में जाना पूरी तरह से सुरक्षित होगा. तब वो इस फिल्म को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज़ करेंगे. सलमान खान ने कहा कि फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. लोगों को घर बैठे ही इसे देखने का मौका मिलेगा. कोरोना चले जाने के बाद इसे सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जाएगा.’
वहीं जहां फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे तो उनके साथ दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. जैसे कि सलमान खान फिल्म में नो किसिंग पॉलिसी को फॉलो करते हैं, लेकिन फिल्म राधे में सलमान खान दिशा को किस करते हुए देखे जाएंगे. सलमान खान इस बात को लेकर बताते हैं कि, ‘इस सीन की शूटिंग के समय दिशा पटानी के मुंह पर टेप लगा हुआ था.’