बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों सलमान जहां बिग बॉस सीजन 14 की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिलहाल सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में सलमान खान अपने बॉडीगार्ड जग्गी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं.


बॉडीगार्ड के साथ सलमान का दिखा मजाकिया अंदाज


वायरल हो रही वीडियो में सलमान का एक अंदाज लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला रहा है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बॉडीगार्ड जग्गी केट काट कर सलमान खान को खिलाने की कोशिश करते हैं तभी वह अपना मुंह केक के पास लाते तो हैं लेकिन बिना केक खाए फौरन हटा भी लेते हैं. इसके बाद सलमान कहते नजर आते हैं केक बहुत अच्छा है. उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सब लोग हंसने लगते हैं.





फिल्म ‘अंतिम’ की शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान


बॉडीगार्ड का जन्मदिन सेलिब्रेट करने का सलमान खान का ये वीडियो फिल्म ‘अंतिम’ के सेट का है. इस वीडियो को वुम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राइम अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘अंतिम’ के सेट से सलमान खान का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सिर पर पग बांधे एक सिख के किरदार में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सलमान एक सिख का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. आयुष शर्मा इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे वहीं सलमान खान एक कॉप के रोल में दिखेंगे.


ये भी पढ़ें

Rajinikanth Birthday: कुली से लेकर बस कंडक्टर तक का काम करने वाले रजनीकांत यूं बने सुपरस्टार, साउथ में मिला है 'भगवान' का दर्जा

रीयल लाइफ में अधूरी ही रह गईं ये प्रेम कहानियां, मुकम्मल ना हो सका इन जोड़ियों का प्यार