आपने अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को बॉडीगार्ड से घिरा देखा होगा. आज हम एक ऐसे ही सेलिब्रिटी बॉडीगार्ड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिससे प्रेरित होकर एक फिल्म भी बन चुकी है. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की जो किसी साए की तरह हरदम सलमान खान के साथ नज़र आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ सलमान खान ने शेरा को समर्पित की थी, फिल्म के एक गाने में सलमान और शेरा साथ-साथ नज़र भी आए थे.
आपको बता दें कि शेरा एक सिख फैमिली से आते हैं और उनका असली नाम ‘गुरमीत सिंह जॉली’ है.शेरा की सलमान खान से मुलाकात कैसे हुई थी इसका भी एक रोचक किस्सा है. बताया जाता है कि साल 2015 में एक पार्टी के दौरान शेरा की मुलाकात सलमान खान और अरबाज़ खान से हुई थी, बताते हैं कि उस वक्त सलमान खान अपने लिए एक बॉडीगार्ड देख रहे थे.
इसके ठीक अगले दिन अरबाज़ खान ने शेरा को कॉल करके मिलने के लिए बुलाया और इसके बाद से आज तक शेरा, सलमान खान के साथ ही हैं. ख़बरों की मानें तो शेरा 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के सेकंड रनरअप रह चुके हैं.
शाहरुख खान की 'पठान' के सलमान खान ने देखे कुछ सीन्स, फोन करके दिया ये रिएक्शन
भोली सी सूरत आंखों में मस्ती, दूर खड़ी शरमाये... अनुपमा की अदाएं देख बढ़ गई फैंस की धड़कन