Bigg Boss 15: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के आज रात प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में एक लंबे अरसे बाद एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) और सलमान खान (Salman Khan) का रीयूनियन देखना को मिला है. सलमान और भाग्यश्री के इस रीयूनियन का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई देता है कि, ‘वीकेंड का वार’ के इस ख़ास एपिसोड में सलमान खान साइकिल पर बैठकर एंट्री लेते हैं, इस बीच स्टेज पर पहले से ही एक्ट्रेस भाग्यश्री मौजूद रहती हैं. सलमान साइकिल पर बैठे-बैठे ही भाग्यश्री का हाथ पकड़ते हैं और इस बीच बैकग्राउंड में ‘तुम लड़की हो’ सॉन्ग प्ले होता है.
आपको बता दें कि यह सॉन्ग साल 1989 में आई फिल्म ‘मैने प्यार किया’ का था . यह फिल्म अपने समय की सबसे चर्चित और सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. साथ ही यह फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. बात यदि सलमान खान की की करें तो इस फिल्म से ही सलमान खान को पहली बार लीड रोल ऑफर हुआ था. आपको बता दें कि सलमान खान ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बहरहाल, हाल ही में दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने अपनी इस चर्चित फिल्म ‘मैने प्यार किया’ से जुड़े कुछ किस्से साझा किए थे.