Indian Railways IRCTC: अगर आप भी इस महीने किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए खास ट्रेन शुरू करने जा रही है. इस ट्रेन के जरिए आप धार्मिक स्थलों पर यात्रा कर सकते हैं. IRCTC ने श्री रामायण यात्रा श्रृंखलाओं की योजना बनाई है जिसके जरिए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
7 नवंबर से शुरू होगी यात्रा आपको बता दें कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए रेलवे ने यह खास सुविधा शुरू करने का प्लान बनाया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने शनिवार को बताया कि इस तरह की एक यात्रा 7 नवंबर से शुरू हो रही है.
रेलवे ने जारी किया बयानरेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि, ‘‘पहली रामायण सर्किट ट्रेन 7 नवंबर को नई दिल्ली से रवाना होगी और उसके बाद चार अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी.’’ दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा.
मदुरै से शुरू होगी ट्रेनयह ट्रेन मदुरै से शुरू होगी और हम्पी, नाशिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी जाएगी तथा मदुरै वापस आएगी. यह ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी. वहीं, इसमें बताया गया कि श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर 25 नवंबर को रवाना होगी.
यह भी पढ़ें: Gold Price: 2 दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी, चेक करें Latest Rates
Ration Card: अगर डीलर आपको भी दे रहे कम राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, मिलेगा पूरा गेहूं-चावल