Salman Khan and Raveena Tandon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हिंदी सिनेमा जगत में 1991 में 'पत्थर के फूल' से कदम रखा था. सलमान खान (Salman Khan) की भी वह पहली फिल्म थी. सलमान खान और रवीना टंडन को उनकी पहली फिल्म के लिए दर्शकों से काफी प्यार मिला था. 'पत्थर के फूल' रिलीज होने के बाद किसी को भी अंदाजा नहीं था कि सलमान खान (Salman Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) आने वाले दशकों में बॉलीवुड पर राज करने लगेंगे. सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे. वहीं रवीना टंडन ने कई हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह बना ली.


सलमान खान ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. सलमान खान की खासियत ये रही है कि वह अपने को-एक्टर्स के साथ हमेशा अच्छे रिलेशनशिप बनाकर रखते थे. फिर वह चाहे रवीना टंडन, भाग्यश्री, माधुरी दीक्षित या करिश्मा कपूर रही हों. रवीना टंडन ने एक चैट शो के दौरान सलमान खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया था कि वह उनसे खूब झगड़ा करते थे. 






रवीना टंडन ने आरजे अनमोल के चैट शो पर बताया था कि उन्होनें और सलमान ने जिंदगी में कई चीजें शेयर की हैं. सलमान उनके अच्छे दोस्त हैं. रवीना टंडन ने चैट शो पर बताया था कि सलमान उनके साथ बबल गम तक के लिए लड़ पड़ते थे. सलमान और उन्होनें कई छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा किया है. 






रवीना टंडन ने चैट शो पर यह भी बताया कि सलमान खान एक ऐसे दोस्त थे जो उनके साथ हर वक्त खड़े रहे. सलमान खान को रवीना ने एक बेहतरीन इंसान बताया था. रवीना टंडन ने पत्थर के फूल सेट से अपनी यादों को शेयर किया. रवीना ने बताया कि उन्हें लगा था आज स्पेशल दिन है तो उन्हें सब लोग पैंपर करेंगे लेकिन सलमान खान ने उनके चेहरे के पास आकर बबल गम का गुब्बारा फोड़ दिया था. जिसके बाद वह बहुत गुस्सा हो गई थीं. रवीना ने बताया था कि इसके बाद सलमान और उन्होनें जमकर झगड़ा किया था. जिसके बाद उन्होनें सलमान से कहा कि वह भी उनके मुंह के पास बबल गम का गुब्बारा फोड़ेंगी और उन्हें इस हरकत के लिए कभी माफ नहीं करेंगी.  


ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor से रिश्ता दोस्ती पर पड़ेगा भारी, Katrina Kaif - Vicky Kaushal की शादी में नहीं जाएंगीं Alia Bhatt! 


Vicky Kaushal Net Worth: एक फिल्म का लेते हैं करोड़ों, रेंज रोवर से लेकर आलीशान घर तक के हैं मालिक, जानिए विक्की कौशल की नेट वर्थ