Antim: The Final Truth Trailer: सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आपको बता दें के 26 नवंबर को रिलीज होने वाली इस एक्शन पैक्ड फिल्म में सलमान खान जहां एक सिख पुलिसवाले के किरदार में नज़र आएंगे वहीं उनके बहनोई आयुष शर्मा एक कुख्यात गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे. यह पहली बार होगा जब सलमान और आयुष एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. इससे पहले आयुष शर्मा फिल्म ‘लवयात्री’ में नज़र आए थे. 


 
बहरहाल, फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ के ट्रेलर में आयुष और सलमान खान के बीच बेहतरीन एक्शन देखने को मिल रहा है. साथ ही दोनों स्टार्स एक से बढ़कर एक डायलॉग बोलते नज़र आते हैं. ऐसे ही एक डायलॉग में गैंगस्टर बने आयुष, सलमान से कहते हैं, ‘तू जानता है क्या ? अपन पुणे का नया भाई है.’ इसके जवाब में सलमान खान कहते हैं, ‘तू पुणे का भाई है, मैं पहले से ही पूरे हिंदुस्तान का भाई हूं’. आपको बता दें कि सलमान खान को लोग भाई जान के नाम से बुलाते हैं.




 
फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ मराठी फिल्म मुल्शी पैटर्न का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को एक्टर और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. महेश मांजरेकर कहते हैं कि उन्होंने आयुष शर्मा की पिछली फिल्म लव यात्री को जानबूझकर नहीं देखा था क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि एक्टर को लेकर किसी प्रकार का परसेप्शन उनके दिमाग में बने. वहीं, महेश माजरेकर ने यह भी माना कि उन्हें लगा था कि आयुष के साथ उन्हें ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी लेकिन फिल्ममेकर की मानें तो आयुष फिल्म और एक्टिंग की बेहतर समझ रखते हैं.


जब Bhabi Ji Ghar Par Hai के विभूति के पास नहीं बची थी एक फूटी कौड़ी, तब इस सुपरस्टार ने की थी मदद


Aryan Khan से लेकर Shiney Ahuja तक, जेल की हवा खा चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स