Aryan Khan से लेकर Shiney Ahuja तक, जेल की हवा खा चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही काफी एक्टिव है और लगातार एक के बाद एक कई लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा जा रहा है. इसी क्रम में आर्यन खान की दोस्त अनन्या पांडे से भी लगातार पूछताछ जारी है. एक्ट्रेस को सोमवार को एक बार फिर अगले राउंड की पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस बीच आइए नज़र डालते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स पर जो जेल की हवा का चुके हैं.
रिया चक्रवर्ती : सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद उन्हें लगभग 1 महीने तक जेल की हवा खाना पड़ी थी. फिलहाल रिया बेल पर बाहर हैं. रिया, सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं और ऐसे आरोप थे कि एक्ट्रेस ने ही सुशांत को ड्रग्स की लत लगवाई थी. रिया के साथ ही उस दौरान कई अन्य स्टार्स जैसे दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर तक से पूछताछ हुई थी.
संजय दत्त : बॉलीवुड के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले संजय दत्त भी 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट मामले के चलते जेल की हवा खा चुके हैं. संजय दत्त पर आरोप था कि उन्होंने अपने घर में वैध रूप से हथियार रखे थे. हलांकि, लंबा समय जेल में बिताने के बाद संजय दत्त को कोर्ट ने अच्छे व्यवहार के चलते रिहा कर दिया था.
सलमान खान : बॉलीवुड के चोटी के स्टार सलमान खान भी काला हिरण शिकार मामले के चलते जेल की हवा खा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को 18 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. सलमान खान, हिट एंड रन केस के चलते भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं.
शाइनी आहूजा : एक्टर शाइनी आहूजा पर अपनी ही नौकरानी से रेप करने का आरोप लगा था जिसके चलते एक्टर को जेल की हवा खानी पड़ी थी. साल 2011 में एक्टर को जमानत मिली लेकिन तब तक उनका करियर बर्बाद हो चुका था.