दिग्गज अभिनेत्री सलमा आगा की बेटी जारा खान को इंस्टाग्राम पर कई अश्लील मैसेज भेजे जा रहे थे और मौत की धमकियां भी मिल रही थीं. इसके लिए उन्होंने 6 नवंबर को एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. धमकी देने वाली यह लड़की हैदराबाद की एक 23 वर्षीय एमबीए की छात्रा है.


ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दयानंद बांगर ने मीडिया एजेंसी को बताया, "लड़की ने इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे और जान से मारने की भी धमकी दी. उसने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फर्जी प्रोफाइल बना रखी है. हमने इंस्टाग्राम को इसके बारे में सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने हमारी मदद की. हमने शुक्रवार को एक नोटिस भेजा है. नोटिस देने के लिए गए अधिकारी को वह सही से जवाब नहीं दे रही थी. वह आने को भी तैयार नहीं थी. अभी एक मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाना बाकी है, क्योंकि वह मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रही थी. वह एक सामान्य इंसान की तरह बर्ताव नहीं कर रही है."





दरअसल, आपको बता दें कि सलमा आगा की बेटी जारा खान ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 28 अक्तूबर से 3 नवंबर के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के जरिए रेप की धमकियां मिल रही हैं. जारा की शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आई और तुरंत ही आरोपी का पता लगा लिया.


जारा 'औरंगजेब' और 'देसी कट्टे' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: 


सोशल मीडिया पर भिड़े Anil Kapoor और Anurag Kashyap, जम कर हुई तू-तू मैं-मैं, जानिए क्या है मामला?


Bigg Boss 14: राखी सावंत ने रुबीना दिलैक को कसा ताना, बोली- इनका काम तो बस रोना है