आखिरी बार फिल्म 'बॉलीवुड डायरीज' में नजर आने वाले अभिनेता सलीम दीवान अब शॉर्ट फिल्म 'कुरान' का हिस्सा हैं. यह शॉर्ट फिल्म दुनियाभर में इस्लामिक समुदाय द्वारा सामना किए जाने वाले तमाम गहन मुद्दों की बात करता है. इसमें समुदाय के खिलाफ किए जाने वाले नस्लीय भेदभाव के बारे में दिखाया जाएगा. सलीम ने कहा कि फिल्म की कहानी सुनने के बाद उन्होंने तुरंत इसमें काम करने के लिए हांमी भर दी.


वह कहते हैं, "जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, मैंने तुरंत हांमी भर दी. अल्लाह के नाम पर आतंकियों द्वारा किए जाने वाले कारनामों का परिणाम हमेशा मुसलमानों को भुगतना पड़ता है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है.


उन्होंने आगे कहा, "कोई भी धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता है और कुरान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि इस्लाम का अनुकरण नहीं करने वाले लोगों को मार दिया जाना चाहिए. इसलिए मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि ये जो आतंकवादी खुद को इस्लाम का रक्षक कहते हैं, वास्तव में उनका कोई धर्म नहीं होता है और निश्चित रूप से वे इस्लाम का प्रचार नहीं कर रहे होते हैं."


यूट्यूब में रिहैब पिक्च र्स प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक चैनल पर 'कुरान' को प्रसारित किया जा रहा है.