हर इंसान का सपना होता है कि वो पढ़कर लिखकर अच्छी कंपनी में नौकरी करे, जहां उसकी अच्छी सैलेरी हो. इसके लिए हर व्यक्ति अपनी तरफ से पूरी कोशिश भी करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ड्राइवर, नैनी और बॉडीगार्ड ऐसे भी हैं, जिन्हें लाखों में सैलेरी मिलती है. जी, हां ये बात बिल्कुल सच है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान के बॉडीगार्ड शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से...


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को आपने उनके साथ अक्सर देखा होगा. ऐसा कहा जाता है कि शेरा को सलमान अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार शेरा को हर महीने 16 लाख रुपए सैलरी मिलती है. इस हिसाब से उनकी सैलेरी सालाना करीब 2 करोड़ है. शेरा की खुद की एक सिक्यॉरिटी एजेंसी है.


हाल ही में कोरोना को मात देकर घर लौटे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के पर्सनल बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र शिंदे है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जितेंद्र शिंदे की सालाना सैलरी 1.5 करोड़ है.


सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर की देखभाल नैनी (आया या केयर टेकर) करती हैं. उनकी सैलेरी के बारे में जानकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे. तैमूर की नैनी की सैलरी प्रति माह 1,50,000 से ज्यादा है. तैमूर की नैनी का नाम सविति है.



शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह साये की तरह हर वक्त उनके साथ रहते हैं. रवि सिंह पिछले कई साल से शाहरुख खान के बॉडीगार्ड हैं. शाहरुख अपने बॉडीगार्ड को सालाना 2.7 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं. रवि सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं.


बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. आमिर हालांकि पार्टी और ऑवर्ड शो से दूर रहते हैं. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान अपने बॉर्डगार्ड युवराज घोरपड़े को सालाना 2 करोड़ रुपए सैलरी देते हैं.


ये भी पढ़ें:


सुशांत सिंह केस: अमृता फडणवीस बोलीं- मुंबई सुरक्षित नहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया ये जवाब


SSR Death Case: देवेंद्र फडणवीस ने बिहार पुलिस अधिकारी को क्वारंटीन करने पर महाराष्ट्र सरकार की निंदा की