Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बात आज अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की, जिनकी जोड़ी की एक समय इंडस्ट्री में खासी चर्चा होती थी. आपको बता दें कि अमृता सिंह, सैफ अली खान की पहली वाइफ रह चुकी हैं. इन दोनों स्टार्स की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी से इन्हें दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए थे. आपको बता दें कि शादी के समय सैफ महज 21 साल के थे और बॉलीवुड में न्यूकमर थे. वहीं, अमृता सिंह 33 साल की थीं और उनका नाम इंडस्ट्री की चोटी की स्टार्स में शुमार था. बहरहाल, बीतते समय के साथ इनकी लाइफ में भी बड़े उतार-चढ़ाव आए और साल 2004 में इनके रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए.
Saif Ali Khan-Amrita Singh Bonding: Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने लिखा था Amrita Singh को एक लैटर, जानिए क्या लिखा था उसमें?
ABP Live | 02 Dec 2021 02:40 PM (IST)
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: शादी के समय अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) महज 21 साल के थे और बॉलीवुड में न्यूकमर थे.
सैफ अली खान, अमृता सिंह, करीना कपूर
Published at: 02 Dec 2021 02:40 PM (IST)