Trending News: हम सभी ने घरों और गली-मोहल्लों के आस-पास कुत्ते और बिल्ली की खुनी जंग होते अक्सर देखा ही होगा. कुत्ते और बिल्ली आपस में काफी बुरी तरह से एक-दूसरे से संघर्ष करते देखे जाते हैं. लेकिन इन दोनों पालतू जानवरों को जब एक ही घर में पैट बनाया जाता है तो यह आपस में बेहद प्यारा दोस्ती का रिश्ता भी शेयर करते नजर आते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. एक घर के अंदर एक डॉगी को अपनी साथी बिल्ली के बच्चे के साथ खेलते देखा जा रहा है. मदर बिल्ली को ऐसा लगता है जैसे डॉगी उसके बच्चे पर हमला करने जा रहे हैं. ये देखते ही वह कुत्ते पर टूट पड़ती है और तेज हमला करते हुए उसे गिरा देती है.
बिल्ली ने कुत्ते से मांगी माफी
जिसके बाद डॉगी का दिल टूट जाता है और वह वहां से हट कर दूसरी ओर चला जाता है. वहीं बिल्ली तेजी से अपने बच्चे की ओर लपकती है और उसे निहारती है, जिसके बाद उसे यह एहसास हो जाता है कि उसका दोस्त उसके बच्चे के साथ सिर्फ खेल रहा था. इस पर वह पलट कर डॉगी के पास आती है और बड़े ही प्यार से झुककर उससे सॉरी कह अपने किए पर माफी मांगती दिखाई देती है.
यूजर्स का पिघल गया दिल
इसी बीच बिल्ली का बच्चा भी डॉगी के पास आकर उससे खेलने की कोशिश करने लगता है. सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो यूजर्स का दिल पिघलाते देखा जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 58 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है, वहीं यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि बिल्ली ने डॉगी को क्यों मारा, वह तो सिर्फ खेलना चाह रहा था.
इसे भी पढ़ेंःWatch: नन्हें कलाकार ने बजाई ऐसी धुन, लोग हो गए इस छोटे से बच्चे के फैन
Watch: ऐसी खतरनाक जगह पर युवक करने लगा पुल-अप्स, देखकर उड़ जाएंगे होश