The Kapil Sharma Show: हाल ही में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड में फिल्म ‘भूत पुलिस’ की टीम सैफ अली खान (Saif Ali Khan), जैकलीन फ़र्नान्डिस (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम (Yami Gautam) नज़र आए थे. अब हाल ही में इस एपिसोड से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सैफ अली खान खुद को ‘छोटा मोटा’ जमींदार बताते नज़र आ रहे हैं. असल में शो के दौरान किराए पर प्रॉपर्टी देने को लेकर बात चल रही थी. इसी दौरान सैफ ने खुद को ‘छोटा मोटा’ जमींदार बताया. 

असल में शो के दौरान सैफ ने बताया कि वो पुराने खयालात के हैं और उन्होंने एक प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया था जिसे उन्होंने बाद में किराए पर दे दिया. सैफ बताते हैं कि प्रॉपर्टी को किराए पर देने के बाद उनके पास फ़ोन आने लगे कि भईया एसी खराब है, यहां पानी लीक हो रहा है. एक्टर कहते हैं कि जब उनके पास ऐसे फ़ोन आने लगे तो उन्होंने सोचा कि इन कामों के लिए मैनेजर रखना पड़ेगा. सैफ बताते हैं कि पहले जब वो इस घर में रहते थे तब खुद ही यह सारी चीजें मैनेज किया करते थे. 

 मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने अपनी प्रॉपर्टी को तीन सालों के लिए किराए पर दिया है. इसका किराया पहले साल 3.5 लाख रुपए महीना, दूसरे साल 3.67 लाख रुपए महीना और तीसरे साल 3.87 लाख रुपए महीना होगा. आपको बता दें कि सैफ करीना दूसरी बार पेरेंट्स बनने से कुछ ही दिनों पहले इस घर को खाली करके एक बड़े और स्पेशियस घर में शिफ्ट हो गए थे. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्मों में ‘बंटी और बबली 2’ और ‘आदिपुरुष’ शामिल है.

ये भी पढ़ें: फैन ने Malaika Arora की तस्वीर पर कह दिया कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ने कहा- 'I LOVE YOU'

The Kapil Sharma Show में Malaika Arora ने Geeta Kapur को कह दिया ‘बेशर्म’, जानिए क्या हुआ आगे?