Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक की खबर ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं.  सैफ-अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी, वहीं शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था. इस शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे हुए जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ और अमृता के तलाक के पीछे कई थ्योरीज बताई जाती हैं, इनमें से एक है कि अमृता सिंह की अपनी सास शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ बिलकुल भी नहीं पटती थी.

Continues below advertisement

कहा तो यहां तक जाता है कि सैफ की दोनों बहनों सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और सबा अली खान (Saba Ali Khan) के साथ भी अमृता की खूब लड़ाई होती थी. तलाक के अन्य कारणों में से यह एक सबसे बड़ा कारण था जिसके चलते सैफ और अमृता में तलाक हुआ था. बहरहाल, तलाक के बाद दिए एक इंटरव्यू में खुद अमृता सिंह ने यह बताया था कि उनका अपनी सास रहीं शर्मिला टैगोर से कैसा रिश्ता था.

Continues below advertisement

अमृता ने कहा था कि वे सैफ से हमेशा कहती थीं कि वे घर पर उन्हें शर्मीला के साथ अकेला छोड़कर ना जाएं क्योंकि उनके लिए यह काफी तनावपूर्ण हो जाता है. आपको बता दें कि सैफ और अमृता ने घर वालों को बताए बिना शादी की थी.

ख़बरों की मानें तो शर्मिला बहू के तौर पर अमृता को एक्सेप्ट नहीं कर पाई थीं. वहीं, सैफ और अमृता के बीच एक बड़ा एज गैप भी था जो इनके रिश्ते में तकरार की वजह बना था. शादी के समय सैफ जहां महज 21 साल के थे वहीं अमृता सिंह की उम्र तब 33 साल थी.

Amrita Singh Affair: तीन अफेयर्स और एक शादी के बाद भी अकेली रह गईं अमृता सिंह, इस वजह से नहीं की दूसरी शादी!

Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!