Guess who: पटौदी खानदान से जुड़े हर शख्स की पुरानी तस्वीरें देखना लोगों को खूब पसंद है. वायरल फोटो की लिस्ट में एक शख्स पटौदी खानदान का जरूर होता है. सबा पटौदी (Saba Patoudi) समय समय पर अपने परिवार के हर सदस्य की पुरानी तस्वीर उनके फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बार भी सबा ने एक नन्हें से बच्चे की तस्वीर शेयर की है. लेकिन इस बार उन्होंने फैंस के साथ एक गेम खेला है. जिसका नाम है पहचान कौन (Guess Who) ? 


अब इस तस्वीर में इस बच्चे को पहचान पाना फैंस के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया. जिस गेम को आज तक हम खेलते आए हैं इस गेम को सबा ने भी खेलना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने परिवार के एक सदस्य की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा -जान! ❤  इस तस्वीर को कैप्शन दें! और अंदाजा लगाइए कि फोटो में दिख रहा ये मुंचकिन कौन है....साथ ही इस कैप्शन में उन्होंने अपनी मां से चूड़ियां भी मांगी, उन्होंने लिखा -"वो लाल चूड़ियाँ दे दो माँ!"






अब फैंस इन तस्वीर को देख अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर ये बच्चा है कौन. कोई इस बच्चे को तैमूर (Taimur Ali Khan) बता रहा है तो कोई इस बच्चे को इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) बता रहा है. अब आपकी इस कन्फ्यूजन को और न बढ़ाते हुए हम आपको बता देते हैं कि ये नन्हा सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि इब्राहिम अली खान हैं. जी हां बचपन में इब्राहिम का चेहरा आपके क्यूट से तैमूर जैसा ही था. इन दोनों भाइयों की बचपन की तस्वीर एक साथ रख दी जाए तो इन्हे पहचान पाना आसान नहीं होगा. इब्राहिम की ये बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. इब्राहिम के फैंस को सबा ने खूबसूरत सा तोहफा देकर उनकी खुशियों को बड़ा दिया है.