Saba Ali Khan reacts to trolling:  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के सदस्यों से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सबा ने अपने भतीजे और भांजी तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और इनाया नाउमी खेमू (Inaaya Naumi Khemu) की एक तस्वीर शेयर की और फैन्स से पूछा कि इनमें से कौन चार साल का हो गया है? कई फैन्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया लेकिन एक ट्रोलर उनकी टांग खींचने से बाज़ नहीं आया. 






किसी ने सबा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, क्या आपके परिवार वाले आपकी परवाह या चिंता करते भी हैं? ट्रोलिंग पर सबा ने भी करारा जवाब देते हुए कहा, इसकी चिंता तुम्हें क्यों हो रही है? एक अन्य ट्रोलर ने लिखा, वो (परिवार) आपको कभी एकनॉलेज तक नहीं करता, आपके लिए बुरा लगता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे भी ऐसा ही लगता था लेकिन फिर मुझे लगा कि ये इससे हमारा मतलब नहीं होना चाहिए-पर्सनल लाइफ में सबा की अपने परिवार से मजबूत बॉन्डिंग है, सब कुछ सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया जा सकता. सबा की ट्रोलिंग पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनका सपोर्ट करते नज़र आए.


 






एक यूजर ने लिखा, अगर आप परिवार से प्यार करते हैं तो फिर इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि क्या रिजल्ट है?पॉइंट ये है कि हम प्यार करते हैं और इस दुनिया में हमें कुछ चाहिए तो हमें कुछ देना भी पड़ता है. हमें अच्छा लगता है कि आप एक अच्छी बुआ हैं जो अपने परिवार और भांजे-भतीजियों से इतना प्यार करती हैं.सबा की ट्रोलिंग पर एक यूजर ने भड़कते हुए कहा, क्या घटिया और असंवेदनशील कमेंट हैं, अगर किसी के बारे में अच्छा नहीं बोल सकते तो कम से कम बुरा मत बोलिए. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सबा को इस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए कि सबा करीना से जुड़ी कई पोस्ट शेयर करती हैं लेकिन करीना कभी उनपर कमेंट तक नहीं करती हैं.  


ये भी पढ़ें: Saba Ali Khan ने शेयर की Ibrahim Ali Khan की क्यूट तस्वीर, दुलारती दिखीं Amrita Singh


जब Saif Ali Khan ने की थी Amrita Singh की तारीफ, कहा था- उन्होंने मेरा करियर संवारने में मदद की थी