Saba Ali Khan shares throwback photo: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा अली खान (Saba Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपने परिवार के सदस्यों की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भतीजे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर तब की है जब इब्राहिम काफी छोटे थे. इब्राहिम अपनी मां अमृता की गोद में नजर आ रहे हैं और वह उन्हें दुलार कर रही हैं. 




सबा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मचकिन मैडनेस, कोई गेस की जरूरत नहीं. इब्राहिम और अमृता की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई. फैन्स ने इसे जमकर पसंद किया. एक सोशल मीडिया यूजर ने सबा के लिए लिखा, मैम आप जिस तरह से परिवार के सभी सदस्यों के साथ कनेक्ट करती हैं, वो काबिलेतारीफ है. एक अन्य फैन ने लिखा,इब्राहिम बचपन में बहुत हैंडसम हुआ करते थे और अब भी हैं. 




आपको बता दें कि इससे पहले सबा ने सैफ और सारा की एक क्यूट तस्वीर शेयर की थी जो कि खूब वायरल हुई थी. सबा ने इससे पहले भी पटौदी खानदान के कई सदस्यों की एक से बढ़कर एक अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें खासतौर से सैफ, करीना, सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह अली खान की तस्वीरें शामिल हैं. आपको बता दें कि अपने भाई-बहन सैफ और सोहा की तरह सबा फिल्मों में नहीं आईं. वह लाइमलाइट से दूर रहकर ज्वेलरी डिज़ाइनिंग और फैशन डिजाइनिंग का काम करती हैं. सबा ने शादी भी नहीं की है. 


ये भी पढ़ें: जब Saif Ali Khan ने की थी Amrita Singh की तारीफ, कहा था- उन्होंने मेरा करियर संवारने में मदद की थी


किसी को साबुन के कलेक्शन तो किसी को है बाथरूम में किताब पढ़ने का शौक, जानिए बॉलीवुड स्टार्स की अजब-गजब आदतें !