BCCI Conduct 30,000 RT-PCR Tests: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे चरण के 31 मैचों के दौरान खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य हितधारकों के 30,000 से ज्यादा आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाएगा. 


दुबई स्थिति एक चिकित्सा कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर को 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ियों की आपात चिकित्सा, खेल चिकित्सा विशेषज्ञ और यहां तक कि एयर एंबुलेंस की सेवाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है. 


खिलाड़ी किसी भी तरह की आपात चिकित्सा के लिए आईपीएल के बायो बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) से बाहर न निकलें, इसके लिए चिकित्साकर्मियों को भी खिलाड़ियों के साथ ही जैव सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा. 


आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान प्रत्येक तीसरे दिन आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा, जबकि पिछली बार जब यूएई में टूर्नामेंट खेला गया था तब प्रत्येक पांचवें दिन आरटी पीसीआर टेस्ट किया जा रहा था. 


स्थगित हो गया था आईपीएल 2021 का पहला चरण


गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में भारत में आईपीएल 2021 की शुरुआत हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. अब 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा चरण कहा जा रहा है.  आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.