स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा सोशल मीडिया से लेकर टीआरपी की लिस्ट तक में टॉप पर बना हुआ है. अनुपमा सीरियल में एक महिला के परिवार और प्यार की कहानी को दिखाया जा रहा है. सीरियल में अनु और अनुज का प्यार अब परवान चढ़ चुका है, दोनों ही एक दूसरे से शादी करने के लिए बेताब हैं. अनुपमा अब बिल्कुल भी अपनी जिंदगी से प्यार दूर नहीं होने देना चाहती है, ऐसे में वह कुछ भी कर-गुजरने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुपमा अपने प्यार यानी अनुज के सामने हाथ जोड़ती और कान पकड़कर माफी मांगती नजर आ रही हैं. 


इंटरनेट पर वायरल हो रहा अनुज और अनुपमा का वीडियो सीरियल में अनु का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में अनुपमा अनुज के सामने कान पकड़कर माफी मांगती दिख रही हैं. इतना ही नहीं वह अनुज के सामने हाथ तक जोड़ लेती हैं...वहीं वीडियो में अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ ना गाना भी बज रहा है. अनुज भी किसी से कम नहीं हैं वह भी खूब नखरे दिखाते हुए अनुपमा को सताते हैं. वीडियो में अनु और अनुज की मीठी नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है. 






बता दें अनु और अनुज की ये नोकझोंक असली नहीं है बल्कि उन्होंने मस्ती करते हुए वीडियो बनाई है. अक्सर ही दोनों स्टार्स सेट पर मजाक-मस्ती करते हुए वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करते हैं. फैंस भी दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. अनुपमा सीरियल के फैंस दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को अब शादी के रिश्ते में बदलते हुए देखना चाहते हैं लेकिन फैंस की ये इच्छा मेकर्स पूरी करते हैं या कोई दूसरा ही ट्विस्ट कहानी में लेकर आते हैं ये तो अभी कहना मुश्किल है. 


फर्स्ट एनिवर्सरी पर किम शर्मा ने शेयर की लिएंडर पेस के साथ रोमांटिक तस्वीरें, लिखा-'मेरा होने के लिए शुक्रिया'


सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक की वजह न करीना थी न रोजा, इस वजह से टूटी थी शादी!