सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है Rubina Dilaik की थ्रोबैक तस्वीर, देखकर चौंक जाएंगे आप भी
एबीपी न्यूज़ | 22 Jan 2021 05:57 PM (IST)
रुबिना दिलैक(Rubina Dilaik) की जो तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है वो करीबन 15 साल पुरानी है. साल 2006 में ली गई ये तस्वीर एक न्यूज़पेपर में छपी थी जिसे काफी समय पहले रुबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था.
Source - Instagram
रुबिना दिलैक(Rubina Dilaik) इन दिनों बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) में नज़र आ रही हैं वो वहां पर काफी धमाका भी कर रही हैं. घर के बाहर दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि काफी बार नॉमिनेशन में आने के बाद भी वो हर बार बच जाती हैं. वहीं इस वक्त वो बिग बॉस 14 के अलावा एक और वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं. उनका एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वो आज के लुक से काफी अलग रही हैं. आलम ये है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. 15 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल रुबिना दिलैक की जो तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है वो करीबन 15 साल पुरानी है. साल 2006 में ली गई ये तस्वीर एक न्यूज़पेपर में छपी थी जिसे काफी समय पहले रुबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. वहीं बिग बॉस के घर में जाने के बाद अब रुबिना की ये तस्वीर खूब सुर्खियों में हैं जिसमें रुबिना को पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है. हालांकि हम आपको बता दें कि जो लड़की बीच में खड़ी है वहीं रुबिना दिलैक हैं. भले ही आप माने या न माने. 2006 में बनी थीं मिस शिमला हिमाचल प्रदेश की रहने वालीं रुबिना दिलैक ने साल 2006 में मिस शिमला कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. तब वो इस कॉन्टेंस्ट को जीती थीं. और मिस शिमला चुनी गईं थीं. इसके बाद रुबिना ने 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. ये तस्वीर उसी दौरान की है जो इस वक्त लोगों की समझ से बाहर है. दरअसल लोग इस तस्वीर के साथ उनके आज के लुक को कम्पेयर कर रहे हैं. कई यूज़र्स तो इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं ये रुबिना दिलैक हैं. 2008 में शुरु किया था करियर रुबिना दिलैक सबसे पहले छोटी बहू नाम के सीरियल में नज़र आई थीं. वो लीड रोल में थी और ये शो काफी हिट रहा था. साल 2009 में आया ये सीरियल 2 सालों तक चला. वहीं इसके बाद उन्होंने छोटी बहू 2, सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, देवों के देव महादेव, जीनी और जूजू, शक्ति जैसे कई हिट धारावाहिकों में काम किया. ये भी पढ़ें ः Nora fatehi के घर पर डांस की थी मनाही, बचपन में पड़ती थी मां से खूब फटकार, आज टॉप की डांसर्स में लिया जाता है नाम