नोरा फतेही(Nora Fatehi) कुछ सालों पहले भारत आई थीं. तब शायद ही उन्हें कोई जानता था लेकिन आज शायद ही कोई होगा जो नोरा को न जानता हो. खासतौर से उन्हें उनके बेहतरीन डांस स्टाइल के लिए जाना जाता है. नोरा फतेही(Nora Fatehi) दमदार डांस करती हैं यही कारण है कि अक्सर सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो छाए रहते  हैं. लेकिन क्या आप जानते हैें कि नोरा फतेही(Nora Fatehi) को बचपन में डांस करने पर कड़ी फटकार पड़ती थी.  जी हां… नोरा फतेही(Nora Fatehi) भले ही आज कितना ही शानदार डांस क्यों न करती हों लेकिन बचपन में इसी डांस की वजह से उन्हें कई बार डांट खानी पड़ी है. 
मम्मी से पड़ती थी डांट एक चैट शो में नोरा ने खुद इस बात का खुलासा किया था. कि उनके घर में डांस की बिल्कुल मनाही थी. लेकिन उन्हें डांसिंग का शौक था और वो कमरे में छिप छिप पर डांस करती थीं. जब घर में छिप छिप कर नोरा डांस करती थीं तो कई बार उनकी मां को इस बारे में शक भी हो जाता था. तब नोरा को कसकर डांट पड़ती थी. आपको बता दें कि नोरा एक मोरक्कन फैमिली से हैं कनाडा में पैदा हुईं और यहीं पर पली बढ़ीं. आज डान्सिंग को लेकर ही मशहूर हैं नोरा
भले ही बचपन में कितनी ही डांट क्यों न पड़ी हो लेकिन वो कहते हैं हुनर किसी के दबाए नहीं दबता. ऐसा ही नोरा फतेही के साथ भी हुआ जो डान्सिंग स्किल उनके अंदर थीं वो कहीं न कहीं सामने आई और आज नोरा इसी डांसिंग के लिए सबसे ज्यादा जानी पहचानी जाती हैं.  सत्यमेव जयते के गाने दिलबर दिलबर पर उनका डांस आज भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. करियर के शुरुआती दौर में नोरा ने डांसिंग शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा वो डान्सिंग शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर में वो बतौर गेस्ट जज भी नज़र आ चुकी हैं.  ये भी पढ़े ः Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma की शादी को एक महीना पूरा, वेडिंग वीडियो शेयर कर बताया कैसी कट रही है शादीशुदा जिंदगी