बिग बॉस 14 के कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो अभी भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है. और साथ मिलकर पार्टी भी करते हैं. शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाले राहुल महाजन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो एक लॉकडाउन मीटिंग करते नजर आ रहे हैं.इसमें उनके साथ बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अर्शी खान, श्रादुल पंडित, नैना सिंह भी दिखाई दे रहे हैं.


बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट ने की लॉकडाउन मीटिंग


राहुल ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, हम सब हमेशा संपर्क में रहते हैं चाहे कुछ भी हो # bb14,लॉकडाउन मीटिंग ऑफ बिग बॉस गैंग





राहुल ने शो के बाद घर में रखी थी पार्टी


वहीं इससे पहले राहुल महाजन की पत्नी नतल्या इलिना ने भी अपने घर में एक पार्टी रखी थी. जिसमें रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली, नैना सिंह, अर्शी खान, जान कुमार सानू और रूबीना की बहन ज्योतिका भी शामिल हुई थी. इस पार्टी की फोटोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फैन्स भी इन सभी को एक साथ देखकर काफी खुश हुए थे.





शो के दौरान राहुल और अभिनव बने थे दोस्त 


बता दें कि इस शो के दौरान राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों अक्सर घर में भी साथ वक्त बीताते हुए पाए जाते थे. वहीं शो खत्म होने के बाद भी ये दोनों कई बार मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


विद्या बालन ने दी ऐसी नसीहत कि हो जाएगी सबकी बोलती बंद! गांधी के तीन बंदर के अंदाज में दी ये सीख


Dance Deewane 3 के जज धर्मेश हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, Madhuri Dixit की रिपोर्ट नेगेटिव