फिल्म आरआरआर की सक्सेस पार्टी में राखी सावंत का बदला लुक तो आपने देख लिया होगा लेकिन इस सक्सेस पार्टी में पहुंचे करण जौहर का एटीट्यूट देख दर्शक काफी हैरान हो बैठे हैं. दरअसल हाल ही में राखी सावंत ने आर आर आर की सक्सेस पार्टी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था . जिसमें वह सबसे पहले आर आर आर के मेगास्टार रामचरण से बातचीत करती नजर आ रही है, तो वहीं रामचरण से बात करने के बाद वह ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से गुफ्तगू करती हैं, लेकिन जब राखी सावंत का कैमरा  मुड़ता है तो करण जौहर का रिएक्शन देख लोग आग बबूला हो जाते हैं.
 
जिस तरह से करण जौहर ने राखी सावंत इस वीडियो में इग्नोर किया है वह दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. जिसके चलते करण जौहर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल किया जा रहा है. करण जौहर इस दौरान किसी से बातचीत कर रहे होते हैं ऐसे में राखी सावंत अपना कैमरा ऑन करते हुए करण जौहर की पीठ पर बार बार थप थापती हैं, लेकिन करण जौहर की तरफ से कोई भी रिप्लाई ना मिलने पर राखी सावंत अपनी ओर  कैमरा कर लेती हैं और वीडियो कुछ ही देर बाद खत्म हो जाती है. यह बात लोगों के जहन में काफी खटक रही है कि आखिर करण जौहर बीच फंक्शन में राखी को कैसे इग्नोर कर सकते हैं.

 
सोशल मीडिया पर राखी सावंत की वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. फैंस तरह तरह के कमेंट कर करण जौहर को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. राखी के इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिखते है कि - करण जौहर में कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड है. तो वहीं अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि - भाई साहब इतना एटीट्यूड किस बात का, साउथ के स्टार से कुछ सीखो... राखी सावंत की इस वीडियो पर करण जौहर के बारे में लगातार फैंस भद्दे कमेंट करते नजर आ रहे हैं.