Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में गर्मी यकायक बढ़ने से तपिश तेज हो गयी है. तपिश की वजह से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 4 दिन तक प्रदेश के 22 जिलों में तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका है.


मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 5 जिलों में तेज गर्म हवाएं यानी लू जैसे हालात हो सकते हैं. इसके अलावा 17 अन्य जिलों में भी गर्म हवाएं चलेंगी. अभी अप्रैल का महीना शुरु हुआ है, लेकिन तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, अधिकारी के घर से 4 करोड़ कैश और कई लग्जरी गाड़ियां बरामद, सर्च जारी


बच्चों-बुजुर्गों को घर पर ही रहने की सलाह 
अलवर के डॉक्टर मुकेश गुप्ता ने बच्चों और बुजुर्ग लोगों को गर्मी, लू से बचने के लिए घर पर ही रहने की सलाह दी है. साथ ठंडे पेय प्रदार्थ पीते रहने को कहा है, जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो सके. ठंडे पेय प्रदार्थों में नींबू पानी, ओआरएस का घोल लेते रहें. 7 से लेकर 10 अप्रैल तक मौसम विभाग ने तेज गर्म हवाओं के चलने के संकेत दिए है.


बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी 
मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, सिरोही, अजमेर, सीकर और अलवर में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और जालौर में भी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.


पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू और पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर एवं बाड़मेर जिले में तेज गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. अभी से गर्मी के इन हालातों को देखकर लगता है आगामी मई जून में गर्मी रिकॉर्डतोड़ रहने वाली है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर पहुंचे सचिन पायलट ने करौली हिंसा को लेकर कहा- दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई