Ray Stevenson Death: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया है. उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिन सांस ली.एक्टर के पब्लिशिस्ट ने उनके निधन को कंफर्म किया है हालांकि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
‘आरआरआर’ से स्टीवेन्सन को मिली थी इंडियन ऑडियंस के बीच पॉपुलैरिटीबता दें कि स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाकर काफी भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म स्टीवेंसन के करियर के एकमात्र इंडियन फिल्म है.
राजामौली ने ट्वीट कर स्टीवेन्सन के निधन पर जताया शोकएसएस राजामौली ने ट्वीट कर रे स्टीवेन्स के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर 'आरआरआर' के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में राजामौली और रे शॉट्स के बीच सेट पर मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म मेकर ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, 'चौंकाने वाला... इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा. रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आए. उनके साथ काम करना प्योर जॉय था. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
1998 की फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली थी सफलता25 मई 1964 को लिस्बर्न में जन्मे स्टीवेन्सन 8 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए और ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल में दाखिला लिया. उन्होंने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन किया और 90 के दशक की शुरुआत से फिल्मों और टीवी शो में रेग्युलर एक्टर बन गए. उन्हें 1998 की फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से सफलता मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने हेलेना बोनहम कार्टर के कैरेक्टर को अपनी वर्जिनिटी खोने में मदद करने के लिए गिगोलो का रोल प्ले किया था. उन्होंने पुनीशर: वॉर ज़ोन, मार्वल की थॉर मूवीज़ में वोल्स्टैग और किल द आयरिशमैन में अपनी परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस किया.
एचबीओ और बीबीसी के रोम के सभी 22 एपिसोड में किया कामआरआरआर में विलेन का रोल निभाने के बाद, स्टीवेन्सन की फाइनल कंपलीट फिल्म ‘एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलिडे’ है. उन्होंने एचबीओ और बीबीसी के रोम के सभी 22 एपिसोड में भी काम किया है. उन्होंने हाल ही में 1242: गेटवे टू द वेस्ट में केविन स्पेसी को बदलने के लिए साइन अप किया था जहां उन्होंने मंगोल सेना के खिलाफ खड़े हंगरी के पुजारी की भूमिका निभाई होगी.रे स्टीवेन्सन ‘थॉर’ और उसके सीक्वल ‘थॉर: द डार्क वर्ल्ड’ जैसी कई मार्वल फिल्मों में भी नजर आए इनमें उन्होंने वोल्सटैग का रोल प्ले किया था.
ये भी पढ़ें:-क्यों जन्म के एक महीने तक पिता ने नहीं देखी थी Karishma Tanna की शक्ल? एक्ट्रेस ने किया खुलासा