टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नक्श का किरदार  निभाने वाले रोहन मेहरा पिछले कुछ महीनों से एक्ट्रेस अरिया अग्रवाल को डेट कर रहे थे, लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं. रोहन और अरिया फैमिली फ्रेंड हैं; अरिया के भाई आयुष अग्रवाल ने भी ये रिश्ता में नैतिक सिंघानिया के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाई.


ईटाइम्स को एक सूत्र ने बताया,"रोहन और अरिया ने कुछ महीने पहले एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. अरिया मुंबई में लगाए गए प्रतिबंधों की वजह अपनी पूरी टीम के साथ सिलवासा चली गई थीं. अरिया को आखिरी बार टीवी शो 'प्रेम बंधन' में देखा गया था.  रोहन को नियमित रूप से सिलवासा में 'प्रेम बंधन' के सेट पर देखा जाता था." 


साथ बिताते थे क्वैलिटी टाइम


सूत्र ने आगे कहा,"रोहन अक्सर अरिया से मिलने के लिए ड्राइव करते थे. दोनों को सिलवासा में एक साथ क्वैलिटी टाइम बिताते हुए भी देखा गया. हालांकि, दोनों का रिलेशनशिप लंबे वक्त तक नहीं चला. उनमें मतभेद हो गए और अब वे अलग हो गए हैं."


रोहन मेहरा ने बताया अफवाह


इसकी पुष्टि के लिए जब रोहन मेहरा से बात की गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. रोहन ने कहा,"इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं. अरिया एक फैमिली फ्रेंड है और मैं उनके साथ अपने इक्वेशन को खराब नहीं करना चाहता." 






अरिया ने कहा ये


वहीं, अरिया ने भी कहा, "रोहन एक फैमिली फ्रेंड है और वह मेरे भाई को अच्छी तरह से जानते है क्योंकि उन्होंने साथ काम किया है. यह सच है कि रोहन सिलवासा में कई बार सेट पर गए थे और हमने एक साथ वक्त बिताया था, लेकिन दोस्त के रूप में. कई और दोस्त भी मुझसे मिलने आते थे. वास्तव में, रोहन और मैं भविष्य में एक साथ काम करना पसंद करेंगे. लेकिन, मैं उन्हें डेट नहीं कर रही हूं. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. रोहन एक अच्छा लड़का है और हमेशा एक अच्छा दोस्त बना रहेगा."


ये भी पढ़ें-


परफेक्ट लेडी बॉस लुक के लिए Anushka Sharma ने पहना पैंटसूट, हर बार दिखाया दिलकश अंदाज़


ओ जोगिया मिलन की राह कंटीली: मनु और ऋषि की कहानी को Grahan में परदे पर निभाना था भावुक पल