दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक सोमवार को एक बार फिर से CBI की पूछताछ के लिए पेश हुए हैं. रिया और उनके भाई शोविक आज चौथे दिन डीआरडीओ गेस्टहाउस पहुंचे. सूत्रों के अनुसार रिया और सुशांत के ब्रेक-अप और जब रिया को सुशांत की मौत के बारे में पता चला तो वो कैसे कूपर अस्पताल की मोर्चुअरी में पहुंची और रिया से ड्रग चैट और फिल्म निर्माता संदीप सिंह के साथ संबंधों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.



आपको बता दें, पिछले तीन दिनों में 25 घंटे से अधिक समय तक सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ की जा चुकी है. शुक्रवार को उनसे 10 घंटे, शनिवार को 7 घंटे और रविवार यानी कल 8 घंटे तक पूछताछ की गई हैं. सीबीआई अब तक सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, निजी कर्मचारियों नीरज सिंह, दीपेश सावंत और अन्य से पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई टीम दो बार कूपर अस्पताल और वाटरस्टोन रिसॉर्ट और सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट का दौरा भी कर चुकी है, जहां वह 14 जून को मृत पाए गए थे.



वहीं इसी बीच रिया चक्रवर्ती की एक गाड़ी खूब सुर्खियों में है जिसमे वो सीबीआई के दफ्तर में पहुंचती हैं. रिया चक्रवती एक ग्रे कलर की इनोवा में आती जाती दिखाई देती हैं. सूत्रों के अनुसार वो ग्रे इनोवा किसी मिथुन गोले की है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस ग्रे इनोवा के वे दूसरे मालिक हैं. गाड़ी को 2014 में रेजिस्टर किया गया था.



वहीं सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ग्रे कलर की Ford Endeavour में भी आया करती थीं. उस गाड़ी का नंबर MH 46 AX 6969 है और मालिक सुवेद लोहिया बताए जा रहे हैं.