डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ (Super Dancer 4) किसी ना किसी वजह से लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. दरअसल, इस शो में जज की भूमिका ने नज़र आने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पिछले कुछ एपिसोड्स से इस शो में नज़र नहीं आ रहीं हैं. दरअसल, शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्न फिल्मों के कारोबार से जुड़े होने के आरोपों में पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है, जिसके चलते एक्ट्रेस इन दिनों कुछ परेशान चल रही हैं. बहरहाल, आपको बता दें कि शिल्पा की गैरहाजिरी में भी इस शो में बतौर गेस्ट सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी है.
सुपर डांसर 4 के अपकमिंग एपिसोड में आपको जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की जोड़ी देखने को मिलेगी. शो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें जेनेलिया अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा बेहद फनी अंदाज़ में शेयर करतीं नज़र आती हैं. आपको बता दें कि सुपर डांसर 4 में इस बार की थीम ‘वेडिंग स्पेशल’ है. शो के दौरान जेनेलिया बताती हैं कि शादी के दौरान रितेश ने पूरे आठ बार उनके पैर छुए थे. जेनेलिया की यह बात सुन रितेश मजाक-मजाक में कहते हैं, ‘शायद पंडितजी को पता था कि शादी के बाद मुझे क्या करना है इसलिए वो मुझे पहले ही प्रैक्टिस करवा रहे थे’.
ये भी पढ़ें:
Sudesh Lehri ने देखा है बेहद गरीबी का दौर, टी स्टॉल पर करते थे काम, कभी नमक-रोटी खाकर काटे थे दिन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: देखिए 13 साल में कितनी बदल गई शो की स्टारकास्ट