Pinch 2: बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो पिंच 2 (Pinch 2) में अगले मेहमान बने नज़र आएंगे. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें रितेश-जेनेलिया सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बात कर रहे हैं. इस दौरान उस वायरल वीडियो का जिक्र होता है जिसमें रितेश प्रीति जिंटा का हाथ पकड़कर बात करते रहते हैं, उनके हाथ चूमते हैं और जेनेलिया खड़ी होकर देखती रहती हैं. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट पढ़कर अरबाज़ खान ने दोनों को सुनाया जिसमें लिखा था, ये ठीक बात नहीं है, रितेश को अपनी पत्नी पर फोकस रखना चाहिए.
इस कमेंट पर रितेश ने फनी कमेंट करते हुए कहा, भाईसाहब आप अपनी पत्नी पर फोकस रखो, मेरी पत्नी पर नहीं. इसके बाद अरबाज़ ने जेनेलिया पर एक और कमेंट पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा था, बेशरम, चीप, वल्गर आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग. तुम्हारी उम्र को सूट नहीं करता खासकर तब जब तुम शादीशुदा हो और दो बच्चों की मां हो दादी अम्मा.यहां तक कि बच्चे भी तुम्हारी ओवरएक्टिंग से एम्बेरेस और शॉक हो जाएंगे.वो सोचेंगे, हम भी ऐसे एक्ट नहीं करते.
Pinch 2: जब अरबाज के शो पर ट्रोल्स ने कहा Farhan Akhtar को फ्लॉप हीरो, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन