Pinch 2 promo: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) जल्द ही अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच 2 (Pinch 2) में नज़र आएंगे. इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें अनिल कपूर बड़ी ही कूल तरीके से ट्रोलर्स के कमेंट पर अपना रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं. प्रोमो में अरबाज खान अनिल को उनकी एक्टिंग स्किल्स, उनकी पत्नी सुनीता कपूर और बेटी सोनम कपूर तक को लेकर ट्रोलर्स के कमेंट पढ़कर सुनाए लेकिन एक्टर इनसे बिलकुल भी परेशान नहीं हुए और बेबाकी से जवाब दिए.


 



एक ट्रोलर ने अनिल कपूर और सोनम कपूर के लिए लिखा था-बाप बेटी की जोड़ी पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है. इसपर अनिल ने ट्रोलर की क्लास लगाते हुए कहा, शायद उनके लिए कोई बुरा दिन होगा या शायद वो दुखी होंगे. एक अन्य ट्रोलर ने कमेंट किया था, जिनके पास पैसा होता है, उन्हें शर्म नही होती और जिनके पास शर्म होती है, उनके पास पैसा नहीं होता. इसपर अनिल ने कहा, अगर आपको किसी के बारे में या किसी टॉपिक के बारे में जानकारी नहीं है तो उसपर अपना ओपिनियन देने की कोई जरूरत नहीं है.


एक ट्रोलर ने 64 सल की उम्र में अनिल कपूर की जवानी का राज़ पूछा जिसपर अनिल कपूर ने हंसते हुए कहा, ऑडियंस अपना पैसा खर्च करके हमें देखने के लिए आती है. अगर मैं थका हुआ दिखूंगा तो मैं उनके साथ धोखा कर रहा होऊंगा. इसके बाद अरबाज ने अनिल कपूर की एक सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया जो कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता के लिए लिखी थी. इस पोस्ट पर बेटी रिया कपूर ने कमेंट किया था-डैड आपकी हर चीज़ में कुछ एक्स्ट्रा ही होता है. अनिल रिया के इस कमेंट को सुनकर हंस पड़े. 


ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan - Rekha से लेकर Hrithik Roshan - Kangana Ranaut तक, इन बॉलीवुड कपल के प्यार की बनी खूब सुर्खियां, पर नहीं मिला अंजाम


Farhan Akhtar की बेटी के बारे में ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप, 21 साल की हुई Shakya Akhtar