पापा Rishi Kapoor से नहीं पटती थी Ranbir Kapoor की लेकिन इस एक घटना ने दोनों को एक-दूसरे के करीब ला दिया था !
एबीपी न्यूज़ | 28 Sep 2021 10:29 PM (IST)
ख़बरों की मानें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपने पिता दिवंगत ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ एक समय बिल्कुल भी पटती नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद ऋषि जी ने इस बात का जिक्र किया था.
रणबीर कपूर, ऋषि कपूर
Ranbir Kapoor Birthday: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 29 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया. इस ख़ास मौके पर हम बात करेंगे रणबीर की लाइफ से जुड़े कुछ सुने-अनसुने पहलुओं के बारे में, आपको बता दें कि रणबीर कपूर ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल फ्रंट पर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. रणबीर कपूर का नाम जहां एक समय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ जुड़ चुका है. वहीं, ख़बरों की मानें तो रणबीर की अपने पिता दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ एक समय बिल्कुल भी पटती नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खुद एक इंटरव्यू में ऋषि जी ने इस बात का जिक्र किया था.
असल में रणबीर कपूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ लिव इन में रह रहे थे और और इसके लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था. ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें और नीतू को इस बात से गहरा धक्का लगा था कि रणबीर तबउनके साथ नहीं रहते थे. हालांकि, कैटरीना से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर एक बार फिर अपने पेरेंट्स के साथ रहने लगे थे. आपको बता दें कि साल 2018 में जब ऋषि जी को कैंसर डिटेक्ट हुआ, तो वो रणबीर ही थे जो बिना एक पल गंवाए पिता को तत्काल न्यूयॉर्क लेकर गए थे. ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें कैंसर का पता चला तब वो दिल्ली में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रणबीर वहां आए और प्रोड्यूसर्स को सारा मामला बताया और उसी दिन ऋषि जी को लेकर मुंबई लौटे और इसके अगले दिन रणबीर और ऋषि कपूर न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो चुके थे. कैंसर के इलाज के दौरान रणबीर ने ऋषि कपूर का खूब ख्याल रखा और यही वो समय था जब दोनों काफी करीब आ गए थे. आपको बता दें कि अप्रैल 2020 में कैंसर से लड़ते हुए ऋषि कपूर ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.