'Lady Killer' Lead: अर्जुन कपूर ने अक्टूबर की शुरुआत में अपनी नई फिल्म द लेडी किलर की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म से अब लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. जिसके मुताबिक अब बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी फिल्म का हिस्सा होंगी. 






सोर्सेज की माने तो भूमि पेडनेकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामने आई हैं. वो पहली बार अर्जुन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. रिपोर्ट में बताया गया है, ' मेकर्स भूमि को फिल्म में कास्ट करने के लिए बेहद एक्साइटेड थे और एक्ट्रेस को भी स्क्रिप्ट पसंद आई. फिलहाल लीगल काम निपटाकर बाकी चीजों की तैयारी की जा रही है. अजय ने प्री प्रोडक्शन पर काम शुरु कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द से शुरु कर दी जाएगी.


वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां अर्जुन कपूर एक विलेन रिटर्न्स और कुत्ते में नजर आने वाले हैं, वही भूमि भी राजकुमार राव के साथ बधाई दो और अक्षय की रक्षाबंधन में नजर आने वाली हैं. 


वही पर्सनल लाइफ की बात करें तो अर्जुन कपूर आजकल मलाइका अरोड़ा के साथ हैपी रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर पैपराजी स्पॉट करती रहती हैं. अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका ने अर्जुन के साथ वो बॉन्ड शेयर किया हैं. और दोनों बेहद खुश हैं. वही भूमि पेडनेकर अभी अपनी लाइफ में सिंगल हैं और करियर पर फोकस कर रही हैं. 


Samantha Is Moving On: Naga से अलग होने के बाद Samantha ने बदला अपनी क्लोसेट का हुलिया, बोलीं- कुछ चीजों को जाने देना ही बेहतर है


TV Couple Varun-Divya Marriage: Big Boss OTT विनर दिव्या और वरुण सूद की होने वाली है शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा