रेखा हिंदी सिनेमा जगत की वो एक्ट्रेस है जिनकी एक्टिंग के साथ लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं, रेखा ने अपनी सभी फिल्मों में शानदार काम किया है.यही वजह है कि आज भी लोग उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. अब होली के मौके पर रेखा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अमिताभ और खुद का गाना रंग बरसे गाते हुए दिखाई दे रही है. ये वीडियो टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा का है. जहां पहुंचकर दर्शकों की फरमाईश पर रेखा ने ये गाना गाया और माहौल को बेहतरीन बना दिया.

रेखा ने कपिल के शो में गाया 'रंग बरसे'

वीडियो में ना सिर्फ रेखा गाना गा रही है बल्कि खुद ही हारमोनियन भी बजा रही है. रेखा के इस टैलेंट को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसके बाद सभी लोग रेखा के गाने पर झूमते नजर आए. बता दें कि हमेशा की तरह रेखा इस शो में भी साड़ी पहनकर पहुंची थी.जो उनकी खूबसरती को और भी बढ़ा रही थी. रेखा का ये थ्रोबैक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.और फैन्स इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.

अमिताभ के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है रेखा

रेखा ने अमिताभ के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है.कई दिनों तक दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई थी. लेकिन अमिताभ पहले से शादीशुदा होने की वजह से रेखा के साथ अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पाए थे. खबर ये भी सामने आई थी कि,जया ने रेखा को अमिताभ से दूर रहने की धमकी भी दी थी.

ये भी पढ़ें-

9 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘चेहरे’, इस वजह से लिया गया ये फैसला

अभिषेक बच्चन और श्ववेता में है स्पेशल बॉन्डिंग, बचपन में दोनों खूब लड़ते भी थे