दरअसल महाराष्ट्र में इन दिनों एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते वहां सरकार ने 28 मार्च के बाद आने वाले हर रविवार को लॉकडाउन लगाए जाने का ऐलान किया है. कोरोना से हालातों को खराब होते देख फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है.जिसमें फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज नहीं होनी की बात लिखी गई है.


9 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी 'चेहरे'


फिल्म को लेकर शेयर की गई इस पोस्ट में लिखा गया है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करते हुए फिल्म ‘चेहरे’ की पूरी टीम ने ये फैसला लिया है कि 9 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ट्रेलर पर लोगों के दिए प्यार के लिए सभी का धन्यवाद भी किया.





कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लिया गया ये फैसला


पोस्ट में आगे लिखा गया कि, हालातों के ठीक होने पर बहुत जल्द हम आपको सिनेमाघरों में मिलेंगे, तबतक आप सब खुद को सेफ रखिए और चेहरों पर मास्क लगाए रखें. साथ ही सेनेटाइजर का यूज करना भी बिल्कुल ना भूले. टीम ‘चेहरे’.


बता दें कि फिल्म में अमिताभा और इमरान  के अलावा रिया चक्रवर्ती भी एक अहम भूमिका में नजर आ वाली है. फैन्स को भी फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें-


कनिका कपूर ने किया कोविड पॉजिटिव आने के बाद अपने बुरे दौर को याद, साल भर पहले कोरोना के बाद की थी पार्टी


Diljaan Death: पंजाबी सिंगर दिलजान की कार एक्सीडेंट में हुई मौत, 2 अप्रैल को नया गाना होना था रिलीज