Rekha and Vinod Mehra Love Story: अभिनेत्री रेखा (Rekha) ने पर्दे पर जितने अलग अलग किरदार निभाए उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही सतरंगी थी. रेखा (Rekha) का नाम कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा तो अभिनेता विनोद मेहरा (Vinod Mehra) संग उनके प्यार के चर्चे हमेशा हर किसी की जुबान पर रहे. कहा तो ये भी जाता है कि विनोद मेहरा संग रेखा की शादी भी हो चुकी थी लेकिन विनोद मेहरा की मां की वजह से ये शादी 2 महीने भी नहीं चल सकी. हालांकि रेखा (Rekha) हमेशा विनोद मेहरा (Vinod Mehra) संग शादी और प्यार की बात को नकारती रहीं हैं लेकिन कुछ तो बेनाम सा रिश्ता था दोनों में कि चाहकर भी ये अलग ना हो सके. खुद विनोद मेहरा की जिंदगी (Vinod Mehra Biography)  से जुड़े बेहद करीबी शख्स ने ये बात बताई थी कि जब विनोद का साथ हर किसी ने लगभग छोड़ दिया था तब केवल रेखा ही थीं जो मरते दम तक उनके साथ थीं.


विनोद मेहरा की पत्नी ने किया था खुलासा
कुछ समय पहले विनोद मेहरा (Vinod Mehra Wife) किरण मेहरा ने एक इंटरव्यू (Kiran Mehra Interview) में रेखा और विनोद मेहरा के रिश्ते (Rekha and Vinod Mehra Relationship) से जुड़े सच के बारे में सभी को बताया था. लोगों को ये जानकर खूब हैरानी हुई थी कि भले ही रेखा ने हमेशा विनोद मेहरा संग शादी और प्यार की बातों को हमेशा नकारा लेकिन वो ही इकलौती शख्स थीं जो विनोद मेहरा के आखिरी समय तक उनके साथ रहीं. विनोद मेहरा की पत्नी ने ये भी बताकर लोगों को चौंका दिया था कि रेखा से अगर आज वो कभी मिलेंगीं तो उन्हें गले लगा लेंगीं क्योंकि वो बहुत अच्छी हैं.


क्या था विनोद मेहरा और रेखा की शादी की सच?
विनोद मेहरा और रेखा (Vinod Mehra and Rekha) की शादी का सच आखिर क्या था? ये इन दोनों के अलावा और कोई नहीं जानता लेकिन कहने वाले कहते हैं कि दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे और उन्होंने शादी तक कर ली थी. लेकिन शादी के बाद जब वो रेखा को अपने घर लेकर पहुंचे तो अभिनेता की मां ने उन्हें बहू मानने से साफ इंकार कर दिया था. कहा तो ये भी जाता है कि उन्होंने एक्ट्रेस को घर से निकाल दिया था.   


ये भी पढ़ेंः Javed Akhtar Birthday: मुंबई आकर कभी पेड़ के नीचे तो कभी किसी कॉरिडोर में सोया करते थे जावेद अख्तर, कुछ ऐसा था स्ट्रगल का वो दौर!