Rekha and  Madhuri Dixit in Heera mandi: रेखा (Rekha) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)...दोनों ही अपने अपने दौर की सुपरस्टार रही हैं. यही कारण है कि आज भी  इंडस्ट्री में इनकी बात ही कुछ और है. आज भी दोनों ही एक्ट्रेस लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं अब खबर है कि ये दोनों अभिनेत्रियां फिर से स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के अगले प्रोजेक्ट हीरामंडी (Heeramandi) में दोनों अभिनेत्रियों की एंट्री हो चुकी है. अगर वाकई ये खबर सही है तो फैंस के लिए दोनों को ही साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 


लज्जा में स्क्रीन कर चुकी हैं शेयर
वैसे आपको बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई लज्जा में भी रेखा और माधुरी दीक्षित दोनों ही साथ दिखी थी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी तारीफ की थी. वहीं अब दोनों अगर फिर से साथ नजर आती हैं तो पूरे 20 साल बाद इन्हें फिर से साथ देखना वाकई इनके फैंस के लिए सुकून भरा होगा. 


नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी हीरामंडी
ये पहला मौका है जब संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है. हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जिसके 7 से 8 एपिसोड होंगे. इस प्रोजेक्ट को लेकर खुद संजय लीला भंसाली भी काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे किए हैं. नेटफ्लिक्स ने खुद इस खास मौके पर इस सीरीज का ऐलान किया.






वहीं भंसाली की माने तो ये सीरीज उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगी. सीरीज की कहानी आजादी से पहले लाहौर पर बेस्ड हैं. जिसे लेकर वो उत्साहित तो हैं लेकिन घबराए भी हैं. संजय लीला भंसाली इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों में से एक हैं. जिन्होंने अब तक हम दिल दे चुके सनम, राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी शानदार फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं.    


ये भी पढ़ेंः नानी के कहने पर इस एक बात के लिए तुरंत मान गई थीं Yami Gautam, शादी की अनदेखी तस्वीर शेयर कर कही ये बात