Vijay Deverakonda Rashmika Mandanna Viral Video:  साउथ स्‍टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों खूब लाइमलाइट में छाए हुए हैं. उनकी फिल्‍म ‘लाइगर’ (Liger) जल्‍द रिलीज के लिए तैयार है. 'लाइगर' में अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) के साथ उनकी केमेस्‍ट्री की जबरदस्‍त चर्चा हो रही है. वहीं रियल लाइफ में विजय और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डेटिंग की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच विजय और रश्मिका का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


पिछले काफी समय से विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना को लेकर अफेयर की अटकलें जारी हैं. हालांकि दोनों स्टार्स ने इस मसले पर अभी तक चुप्पी साध रखी है. इसके बावजूद विजय और रश्मिका की कैमिस्ट्री समय-समय पर फैन्स को देखने को मिल ही जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विजय एक्ट्रेस रश्मिका की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


दरअसल, विजय देवरकोंडा हाल ही में एक्टर दिलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सीता रामम' के म्यूजिक इवेंट 'सीता रामम स्वरलु' में पहुंचे थे. इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो इस इवेंट के दौरान का है. वीडियो में विजय व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने डेशिंग लग रहे हैं. वहीं इवेंट में मौजूद रश्मिका भी बेहद सुंदर लग रही हैं.






इवेंट के दौरान विजय स्टेज पर बात करते हुए कहते हैं अचानक रश्मिका की तारीफ में कहते हैं कि रश्मिका आप हमेशा सुपर प्रिटी और ब्यूटीफुल दिखती हैं. वहीं अपनी तारीफ सुनते ही रश्मिका शरमाने लगती हैं तभी एक्टर आगे फिर कहते हैं कि जैसे ही मैंने आपका नाम लिया, हर किसी के पेट में गुदगुदी होने लगी पता नहीं क्यों.....विजय देवरकोंडा का ये वीडियो उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.


Amitabh Bachchan से लेकर Sunny Deol तक... Salman Khan से पहले इन बॉलीवुड स्टार्स को भी मिल चुका है गन रखने का लाइसेंस...


Malaika Arora Pics: येलो थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस पोज़ देती दिखीं मलाइका अरोड़ा, चेहरे पर कातिल मुस्कान ने चुराई फैन्स की नींद