Surinder Shinda Passes Away: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है. दरअसल फेमस सिंगर सुरिंदर शिंदा का 64 साल की उम्र में  लुधियाना के डीएमसीएच अस्पताल में बुधवार सुबह निधन हो गया है. सुरिंदर काफी समय से बीमार थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. वहीं सिंगर की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस सुरिंदर शिंदा को याद कर उन्हें  सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजली दे रहे हैं.


 शिंदा की मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुई मौत
डीएमसीएच अस्पताल में एडमिट करने से पहले उन्हें रेसपिरेटरी इंफेक्शनके कारण दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में कोई सुधार ना होने पर उन्हें  डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं  ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्पिटल  के अधिकारियों ने कहा कि शिंदा को एक हफ्ते से ज्यादा समय से पहले अस्पताल के पल्मोनरी केयर वार्ड में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. उन्होंने बताया कि मरीज की बुधवार सुबह 7.30 बजे अस्पताल में मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण मौत हो गई.


शिंदा पंजाबी म्यूजिक इडस्ट्री का फेमस चेहरा थे
शिंदा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के काफी फेमस सिंगर थे. उन्होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी. इनमें ‘पुत्त जट्टां दे’, ‘जट्टा जियोना मोर’, ‘काहर सिंह दी माउट’ जैसे गाने शामिल हैं. वह ‘ऊंचा दर बेब नानक दा’ और ‘पुत्त जट्टां दे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आए थे. सुरिंदर शिंदा फेमस पंजाबी सिंगर कुलदीप मानक के कलीग थे और उन्होंने दिवंगत अमर सिंह चमकीला को म्यूजिक में बड़ा नाम बनाने में भी मदद की थी.


 शिंदा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है
शिंदा का असली नाम सुरिंदर पाल धम्मी था. उनके परिवार में उनका बेटा मनिंदर शिंदा हैं.सुरिंदर सिंह का जन्म 20 मई, 1954 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. उन्होंने अपनी भावपूर्ण और सशक्त आवाज़ से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने अनगिनत गानों में जान फूंक दी और अपनी अनूठी शैली और मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया था.


ये भी पढ़ें: पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे Dipika-Shoaib ने कराया अपने 5BHK का होम टूर, लैविश कॉरिडोर से लेकर हॉल तक बेहद खूबसूरत है कपल का ड्रीम होम