Prabhas CDP Goes Viral: साउथ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड पर राज करने वाले सुपर स्टार प्रभाष (Prabhash) का 23 अक्टूबर को जन्मदिन है. इस मौके पर फैंस की ओर से उनकी सीडीपी यानी कॉमन डिस्प्ले पिक्चर (Common Display Picture) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये वो फोटो होती है जिसमें फैंस अपने फेवरेट स्टार को सम्मान देने के लिए किसी खास मौके पर अपनी डीपी की जगह इस्तेमाल करते हैं. 

Continues below advertisement

प्रभाष का सीडीपी हुआ वायरल

प्रभाष इस बार अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. उनकी जो सीडीपी वायरल हो रही हैं उसमें वो सूट पहने नजर आ रहे हैं उनकी इमेज काफी भव्य है जो साउथ सिनेमा में उनकी अहमियत को दिखाती हैं. उन्होंने अपने पैरों में फॉर्मल शूज पहने हैं और आंखो पर गोगल्स लगाए है. इस फोटो को कॉलमनिस्ट और लेखक मनोबाला विजयन ने लॉन्च किया है. इसे लॉन्च करते हुए उन्होंने लिखा, "पैन इंडिया स्टार #प्रभास के भव्य जन्मदिन समारोह के लिए अद्भुत कॉमन डीपी लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है."

Continues below advertisement

टॉलीवुड से बॉलीवुड तक राज करते हैं प्रभाष

बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रभाष का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति है. उन्होंने साल 2002 से तमिल फिल्म ईश्वर से डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया. लेकिन 'बाहुबली' फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई. प्रभाष सबसे महंगे स्टार्स में आते हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक बड़े प्रोजेक्ट हैं. यही नहीं, उनकी फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है. आखिरी बार उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म साहो में देखा गया था. जल्द ही वो पूजा हेगड़े के साथ पीरियड रोमांस फिल्म राधे श्याम में नजर आएंगे. इसके अलावा वो सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ आदिपुरुष में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-

Kangana Ranaut की फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट का ऐलान, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया लुक

Yuvika Chaudhary: जातिगत टिप्पणी मामले में अभिनेत्री युविका चौधरी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला