Sidhu Moosewala Close Friend Bunty Bains Attack: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के करीबी और पंजाबी कंपोजर और सिंगर बंटी बैंस मोहाली में एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुकाबिक, बंटी पंजाब के मोहाली में सेक्टर 79 के एक रेस्टोरेंट में थे. इस दौरान उनकी हत्या का प्रयास किया गया था और उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थीं. हालांकि, वह सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे.


बंटी बैंस को फिरौती की भी आई थी कॉल
रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद बंटी बैंस को एक धमकी भरा फोन भी आया, जिसमें 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. वहीं इस मामले में बंटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और क्लिप में खिड़कियों में कांच की दरारें और लकड़ी के तख्ते में गोली के छेद दिखाई दिएय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंटी बैंस को यह धमकी लकी पटियाल नाम के एक शख्स से मिली है। ऐसी अफवाहें हैं कि यह नाम बंबीहा और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है.


 






सिद्धू मूसेवाला के करीबी रहे हैं बंटी बैंस
हत्या के प्रयास के बाद बैंस ने इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने अपने दर्दनाक अनुभव को याद करते हुए बताया कि हमले के बाद, उन्हें एक धमकी भरा रंगदारी कॉल भी आया, जिसमें उनसे 1 करोड़ रुपये मांगे गए हैं.  बता दें कि बंटी बैंस, सिद्धू मूसेवाला के काफी क्लोज थे. सिद्धू जब जिंदा थे, तब बंटी ने उनके काम और व्यावसायिक मामलों को संभाला था. वह एक निर्माता और टैलेंट मैनेमेंट के रूप में अपने काम के लिए जाने जाते हैं.


2022 में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
2022 के मई में पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. समाचार एजेंसी एएनआई  के मुताबिक सिद्धू को उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद हुई. सिद्धू मूसेवाला के तमाम गाने बेहद हिट हुए थे और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी.