सरगुन मेहता ने हिंदी टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की और आज उन्हें पॉपुलर पंजाबी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में देखा जाता है. अपने टैलेंट और मेहनत से उन्होंने अपने करियर को नया मुकाम दिया है और आज वो कई पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी खास बातें जानेंगे.
पंजाबी इंडस्ट्री में बनाई अपनी नई पहचानसरगुन मेहता का जन्म 6 सितंबर 1988 को चंडीगढ़ में हुआ था. अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ से पूरी करने के बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया. कॉलेज के दिनों से ही उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर करियर की शुरुआत की. इसके बाद 2009 में टीवी शो '12/24 करोल बाग' से उन्होंने टेलीविजन में डेब्यू किया. हालांकि उन्हें सीरियल फुलवा से असली पहचान मिली.
2015 में उन्होंने पंजाबी फिल्म अंग्रेज से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. कुछ ही सालों में उन्होंने अपना नाम पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में दर्ज कर लिया. उन्होंने एक के बाद एक लव पंजाब (2016), लाहौरिये (2017), किस्मत (2018) और किस्मत 2 (2021) जैसी हिट फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई.
पति संग शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउसरवि और सरगुन की मुलाकात 2009 में टीवी शो '12/24 करोल बाग' के सेट पर हुई , जहां से उनकी लव स्टोरी की शुरू हुई और 2013 में दोनों ने शादी कर ली.कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने 2019 में प्रोडक्शन हाउस ड्रीमीयता एंटरटेनमेंट की शुरुआत की.
इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई पॉपुलर सीरियल और म्यूजिक विडियोज बने. प्रोडक्शन हाउस के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट जरिए ये सेलिब्रिटी पवार कपल तगड़ी कमाई करता है और कई करोड़ों की संपत्ति भी अपने नाम कर चुका है.
नेटवर्थ की मामले में पति से आगे हैं सरगुन मेहताब्रांड एंडोर्समेंट, रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियो और फिल्मों के जरिए रवि दुबे और सरगुन मेहता महीने में तगड़ी कमाई कर लेते हैं. लेकिन पंजाबी एक्ट्रेस कमाई के मामले में अपने पति को पीछे छोड़ चुकी हैं.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की कुल संपत्ति 151.81 करोड़ है. जहां रवि दुबे 67.47 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं तो वहीं सरगुन मेहता की नेटवर्थ 84.34 करोड़ रुपए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. कपल मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट में लग्जरियस लाइफस्टाइल एंजॉय करता है.