Sardar ji 3 controversy: पंजाबी सिनेमा के रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में हैं. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करने पर दिलजीत को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स तो उन्हें 'गद्दार' भी कह रहे हैं. ऐसे में फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने दिलजीत का  समर्थन किया.

इम्तियाज अली ने किया दिलजीत दोसांझ क सपोर्ट

NDTV से बात करते हुए इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि, 'मैं इसपर ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन मैं दिलजीत को जानता हूं, इसलिए मैं कह सकता हूं कि उसमें देशभक्ति का जज्बा पूरा भरा हुआ है. वह धरती का लाल है. आप उसके सभी संगीत समारोहों में देख सकते हैं, वो हमेशी ही भारतीय ध्वज के साथ दिखाई देते हैं.'

दिलजीत की तारीफ में क्या बोले इम्तियाज अली ?

फिल्ममेकर ने आगे ये भी कहा कि, 'वो एक सच्चा इंसान है और कभी भी नकली काम नहीं करता. वो सच्चा देशभक्त है. इसलिए ही वो अपने कार्यक्रम में तिरंगे के साथ ये बोलते हैं कि मैं पंजाब से हूं. ये एक अच्छा इंसान हैं. फेक बिल्कुल भी नहीं है.'

जावेद अख्तर ने भी दिलजीत के सपोर्ट में कही ये बात

वहीं एनडीटीवी के साथ ही बातचीत में जावेद अख्तर ने भी दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि, "अब क्या करे बेचारा. ये फिल्म तो पहले ही शूट हो गई थी. उसको कोई पता थोड़ी ना था कि आगे ऐसा होगा. इस में पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा. पैसा तो हिंदुस्तान का ही डूबेगा. तो फिर क्या फायदा?"

बॉर्डर 2' से बाहर हुए दिलजीत?

'सरदार जी 3' के विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्टर को सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से भी बाहर कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इसपर कोई ऑफिशियस स्टेटमेंट नहीं आया है.

ये भी पढ़ें -

Watch: दोस्त शेफाली जरीवाला की मौत से टूटी सुनिधि चौहान और आरती सिंह, अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोईं