Sardaar Ji 3 Box Office Collection Week 2: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सरदार जी 3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. भारत में रिलीज ना होने के बावजूद फिल्म ने महज 10 दिनों में अपना बजट निकाल लिया है. 'सरदार जी 3' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया है और अब हिट होने के करीब आ गई है.

27 जून, 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'सरदार जी 3' को दुनिया भर में दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के महज एक हफ्ते में 33.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. अब सेकेंड वीकेंड (10 दिन) की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिससे साफ हो गया है कि 'सरदार जी 3' को हिट होने के लिए और कितने करोड़ कमाने होंगे.

'सरदार जी 3' ने दस दिन में निकाला बजट'सरदार जी 3' ने दस दिनों में कुल 42.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'सरदार जी 3' का बजट महज 35 करोड़ रुपए है और 10 दिनों की कमाई के साथ फिल्म ने ये आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन आपको बता दें कि फिल्म अभी हिट नहीं हुई है.

'सरदार जी 3' हिट हुई या फ्लॉप?बॉक्स ऑफिस का जो फॉर्मूला है उसके हिसाब से किसी भी फिल्म के हिट होने का स्टैंडर्ड ये है कि उसे अपनी लागत से दोगुना कमाना होगा. ऐसे में 'सरदार जी 3' को भी हिट कहलाने के लिए 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा. यानी दिलजीत दोसांझ की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अभी 27.43 करोड़ रुपए और कमाने होंगे. 'सरदार जी 3' अगर बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार करती है तो ये एवरेज कहलाएगी. 

'सरदार जी 3' की स्टार कास्टदिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाक आर्टिस्ट्स पर बैन लगने की वजह से फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया. 'सरदार जी 3' में दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर के अलावा नीरू बाजवा, जैस्मीन बाजवा, हानिया आमिर, गुलशन ग्रोवर और मानव विज अहम रोल में हैं.