Sardaar Ji 3 Box Office Collection: दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर लॉन्च किया और ऐसा होते ही पंजाबी सिंगर-एक्टर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वजह रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर जो इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं.

ट्रेलर लॉन्च होते ही नेटिंजस का भी पंजाबी सिंगर पर जमकर गुस्सा फूटा. पहलगाम हमले के बाद इंडिया में पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडिया में बैन कर दिया गया था. वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' जो कि बस रिलीज ही होने वाली थी उस पर भी रोक लगा दी गई.

ऐसे समय में किसी पंजाबी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का दिखना फिर उसका रिलीज होना, कई लोगों को खटकने लगा. नतीजा ये हुआ कि फिल्म के मेकर्स ने विवाद के बाद साफ किया कि ये फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं की जाएगी. फिल्म को सिर्फ ओवरसीज में ही रिलीज किया जाएगा.

'सरदार जी 3' सीरीज की पिछली दो फिल्में रही हैं बड़ी हिट

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी' साल 2015 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हुई थी. फिल्म ने इंडिया में बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 12.33 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं वर्ल्डवाइड ये कमाई 23.61 करोड़ रुपये रही.

इसके एक साल बाद आई 'सरदार जी 2' ने तो शुरुआती 10 दिन में ही इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डॉट इन के मुताबिक, 15-16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

'सरदार जी 3' इंडिया में रिलीज ने होने से नुकसान में

'सरदारी जी 3' इंडिया में रिलीज न होने की वजह से कितने नुकसान में जाएगी ये तो पक्का नहीं कहा जा सकता है लेकिन ये जरूर है कि नुकसान होना तय है. इस सीरीज की फिल्म में खुद दिलजीत दोसांझ का भी रुपया लगा हुआ है.

  • हालांकि, फिल्म के बजट के बारे में ऑफिशियली नहीं पता है, लेकिन इस सीरीज की पिछली दो फिल्मों के बजट पर नजर डालें तो हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पहली फिल्म का बजट 11 करोड़ था और आईएमडीबी के मुताबिक दूसरी का बजट करीब 14 करोड़ रुपये था.
  • अब तीसरा पार्ट करीब 9 साल बाद आया है. इन 8 सालों में महंगाई बढ़ी है तो हो सकता है कि इसका बजट पिछली दोनों फिल्मों से ज्यादा हो. फिर भी हम अगर ये मान लें कि फिल्म को उतने ही बजट में बनाया गया है जितने में 'सरदार जी 3' बनी थी तो ये 14 करोड़ रुपये होता है. 
  • अब अगर इसकी कमाई भी पिछली ही फिल्म के बराबर मानें तो इंडिया में रिलीज होने के बाद ये 15-16 करोड़ रुपये तो कमाती ही (अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आती).
  • फिल्म बेशक विदेशों में कमाई कर सकती है लेकिन इंडिया से आने वाली कमाई पूरी तरह से माइनस हो जाएगी जो हमेशा किसी भी भारतीय फिल्म की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा होता है.

सरदार जी 3 विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने क्या कहा?

विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हाल में ही बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा है कि उनके पास फिल्म में प्रमोट करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है क्योंकि मेकर्स का पैसा दांव में लगा है और फिल्म की शूटिंग तब हुई थी जब स्थिति ऐसी नहीं थी. 

उन्होंने ये भी कहा कि जो चीजें हुईं वो हमारे कंट्रोल में नहीं हैं. जब पहलगाम हमला हुआ तो मेकर्स को पता का कि वो फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं कर सकते. उन्होंने फिल्म को विदेश में रिलीज करने का फैसला इसलिए लिए क्योंकि उसमें बहुत सारा पैसा लगा हुआ है और मेकर्स को अब भी नुकसान ही होगा क्योंकि वो एक पूरा क्षेत्र हटा रहे हैं.