साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. रश्मिका बहुत ही जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वह हाल में अमिताभ बच्चन स्टारर 'गुडबाय' और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'मिशन मजनू' की शूटिंग कर रही थीं. फिलहाल कोरोना वायरस महामारी के चलते महाराष्ट्र और देश के कई राज्यों में शूटिंग रुकी हुई है. 


रश्मिका मंदाना साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन के साथ 'पुष्पा' में भी दिखाई देंगी. हाल में फिल्म का टीजर भी लॉन्च हुआ था. फिल्म को लेकर भी वह काफी चर्चा में हैं. एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लाइव चैट सेशन को आयोजन किया. इस दौरान उनके फैंस ने कई सवाल पूछे और उन्होंने उन सवालों का जवाब दिया. 


'द कपिल शर्मा शो' की फैन


रश्मिका मंदाना ने फिल्म 'पुष्पा' और को-स्टार अल्लु अर्जुन के बारे में काफी बात की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की भी बहुत बड़ी फैन हैं.  एक फैन ने उनसे द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसपर रश्मिका ने जबाव दिया कि वह शो की बहुत बड़ी फैन हैं और शो के शुरू होने के बाद वह उसमें जरूर आना चाहेंगी.






शो में जाने के लिए बेताब


रश्मिका मंदाना ने कहा,"मैं शो को लेकर काफी एक्साइटडे हूं. एक बार मेरी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग पूरी हो जाए. इसके बाद जैसे ही प्रमोशन की शुरुआत होगी मैं इस शो में जरूर जाऊंगी. मैं कपिल शर्मा शो में जाने के लिए बेताब हूं. मैं कपिल की बहुत बड़ी फैन हूं." रश्मिका ने इसके साथ ही अल्लु अर्जुन के व्यवहार के बारे में बताया.


साधारण शख्सियत हैं अल्लु अर्जुन


रश्मिका मंदाना ने कहा कि अल्लु अर्जुन बहुत ही साधारण और बिल्कुल सरल तरीके से  रहते हैं. वो बहुत ही प्यारे शख्स है. मुझे उनके साथ काम करके काफी मजा आया है. 


ये भी पढ़ें-


ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं एक्टर Ranbir Kapoor, नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी


17 साल की उम्र में पिता बन गया था ये स्टार, अब कही ये बड़ी बात