प्रसिद्ध फिल्म पब्लिसिस्ट और तेलुगु सिनेमा के प्रोड्यूसर बीए राजू का शनिवार तड़के निधन हो गया. उनके बेटे शिव कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. बीए राजू  कुछ हफ्ते पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका निधन सुगर लेवेल ड्रॉप होने की वजह से पड़े दिल के दौरे से हुए. 


बीए राजू के निधन पर टॉलीवुड इंडस्ट्री ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा,"बीए राजू गारु के अचानक हुए निधन से कुछ भी कहने में सक्षम नहीं हूं. मैं उन्हें अपने बचपन से ही जानता हूं. हमने कई साल साथ में ट्रैवल किया है और मैंने उनके साथ काफी करीब से काम किया था."






टीएफआई को हानि


जूनियर एनटीआर ने लिखा, "बीए राजू गारू के आकस्मिक निधन ने मुझे सदमे में डाल दिया है. सबसे वरिष्ठ फिल्म पत्रकारों और पीआरओ में से एक के रूप में, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत योगदान दिया है. मैं उन्हें टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों से जानता हूं. यह एक बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं. रेस्ट इन पीस राजू गारु."






एसएस राजामौली ने व्यक्त की संवेदनाएं


एसएस राजामौली ने लिखा, "बीए राजू गारु के आकस्मिक निधन से सच में स्तब्ध हूं. उनके जैसे वरिष्ठ सदस्य को खोना, जिनके पास 1500 से अधिक फिल्मों के लिए फिल्म पत्रकार और पीआरओ के रूप में काम करने का इतना बड़ा अनुभव है, एक शून्य है जिसे भरा नहीं जा सकता. तुम्हें याद करेंगे. रेस्ट इन पीस."






प्रभास ने जताया दुख


प्रभास ने अपने ट्वीट में लिखा, "वरिष्ठ पत्रकार और पीआरओ बीए राजू गारु के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं, जो मेरे लिए परिवार के किसी सदस्य से कम नहीं थे. मैंने अपने करियर के दौरान उनके साथ कई फिल्मों में काम किया और इस अनुभव को हमेशा संजो कर रखूंगा. यह टीएफआई के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी प्रार्थना परिवार के साथ हैं."






ये भी पढ़ें-


मैंने प्यार किया', 'हम आपके कौन हैं' फेम संगीतकार राम लक्ष्मण का हार्ट अटैक से निधन


Happy Birthday Suhana Khan: 21 साल की हुई शाहरुख खान की लाडली बेटी Suhana Khan, मां गौरी ने दी खास अंदाज में बधाई