Bhojpuri Struggle Story: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) ने आज के समय में अपनी पहचान देश के साथ-साथ विदेशों में भी कायम की है. विदेशों में भी पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उनके गाने दुनिया भर में बेहद सुने और देखे जाते हैं. अभिनेता ने एक्टिंग और सिंगिंग की बदौलत ये मुकाम हासिल किया है. 

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही कई म्यूजिक एल्बम में अपनी दमदार आवाज से दर्शकों को दीवाना बनाया है. आए दिन उनके सॉन्ग रिलीज होते हैं और बेहद पसंद किए जाते हैं. उनके गानों पर यूट्यूब पर हमेशा मिलियन में व्यूज आते हैं. 

आज हम आपको पवन सिंह के स्ट्रगल के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं. 6 मार्च 1986 को आरा जिले के जोकहरी गांव में जन्में पवन सिंह ने 11 साल की उम्र में अपना पहला गाना 'ओढ़नियां वाली से' गाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके बाद साल 2008 में उनका एक और गाना 'लॉली पॉप लागेलू' आया, जिसने चारों तरफ उनके नाम का डंका बजा दिया. ये गाना सुपर-डुपर हिट रहा और इस गाने से पवन सिंह रातों-रात बड़े स्टार बन गए. इस गाने को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया. अब भी अक्सर किसी पार्टी और इवेंट में ये गाना सुनने को मिल जाता है.

पवन सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगली चुनारिया तोहरे नाम' से अपना डेब्यू किया. साल 2016 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सिनेमा अवॉर्ड में बेस्ट मेल सिंगर के अवार्ड से भी से नवाजा जा चुका है. पवन सिंह ने यहां तक पहुंचन के लिये बहुत मेहनत की है. जो युवाओं के लिये एक प्रेरणा है.

ये भी पढ़ें:

Dhanashree Verma ने दिखाया अपना Traditional Look, Shershaah के सुपरहिट गाने पर दे रही हैं शानदार Expression

Yug Devgn Birthday: पापा Ajay Devgn ने बेटे युग को विश किया बर्थडे, सोते हुए की तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात